बहुत दिया है बीते क्षणों ने
बीते पलों ने
साल गये जो
उनका अभिनन्दन है
और नये जो आयेंगे पल
नया साल
लेकर सौ खुशियाँ
उनका भी अभिनन्दन है
उन दुःखों का भी
जिनके बिना जीना
कितना दूभर हो जाता है ।
बहुत दिया है बीते क्षणों ने
बीते पलों ने
साल गये जो
उनका अभिनन्दन है
और नये जो आयेंगे पल
नया साल
लेकर सौ खुशियाँ
उनका भी अभिनन्दन है
उन दुःखों का भी
जिनके बिना जीना
कितना दूभर हो जाता है ।