Last modified on 2 जनवरी 2009, at 12:22

नर्क से बाहर / नवल शुक्ल

मुझ से प्यार करने के बाद
मेरे वर्षों पुराने समय को
दोजख़ से निकाल दिया
मुझे लाल, गुलाबी, हरा किया।