Last modified on 7 दिसम्बर 2009, at 22:30

नवमी की चाँदनी / नरेन्द्र शर्मा

चाँदनी ऐसी खिली, जैसे तुम्हारा हास—
स्वस्थ सुंदर हास, वह निर्मल मनोरम हास!

जानता हूँ, तुम जहाँ भी हो वहाँ भी इन्दु
सहस अनदेखे करों से रहस हँस रस-बिन्दु
सहज बरसा रहा, सरसा रहा छवि के सिन्धु!

क्यों न खुश हूँ, नहीं हूँ यद्यपि तुम्हारे पास?
चाँदनी ऐसी खिली, जैसे तुम्हारा हास!

शशि न चिपका एक कन से, वह नहीं मतिमंद!
ग्रंथि मेरी भी खुली, उन्मुक्त जीवन-छंद,
भूल उर के शूल, मैं नभ-फूल-सा सानंद!

अब सफ़ेद गुलाब-सा उर में नया आभास!
चाँदनी ऐसी खिली, जैसे तुम्हारा हास!

द्वन्द्व से है पार जो मेरा तुम्हारा स्नेह,
क्या न ऐसा ही परस के परे यह विधु-मेह?
प्राण-मन शीतल, सुशीतल स्वस्थ सुस्थिर देह!

सब कहीं रस बरसता, क्यों हो मुझे रस-प्यास?
चाँदनी ऐसी खिली, जैसे तुम्हारा हास!