Last modified on 30 मार्च 2018, at 21:36

नवल किशोर प्र. श्रीवास्तव / परिचय

डॉ. नवल किशोर प्र. श्रीवास्तव एम.ए., पीएच.डी., डी.लिट.

बज्जिका भाषा के प्रखर व्यंग्य रचनाकार.

गंभीर सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर काव्य में हास्य के माध्यम से प्रहार करती रचनाओं के लिए प्रसिद्ध.

बिहार राज्य बज्जिका विकास परिषद्, हाजीपुर शाखा (वैशाली जिला मुख्यालय, बिहार) के संस्थापक सदस्य.

बज्जिका कृतियाँ – (1) तुलसीदास (खंड काव्य) (2) नरक में चुनाव (3) अस्सा-पेहानी (4) फटक्का-फुलझड़ी

सम्प्रति – अध्यक्ष, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, आर.एन.कॉलेज, हाजीपुर (वैशाली).