नव दुर्गा तुमको नमन, तुम मेरा आधार। तुमसे ही माँ चल रहा, यह सारा संसार।। यह सारा संसार, तुम्हारी करता पूजा। तुम जैसा है मात, नहीं इस जग में दूजा। दे दे मुझको दान, पार करवा दो माँ भव। ध्यान तुम्हारा करूँ, रूप तेरे हैं माँ नव।।