चौराहों पर भीख
माँगने वाले बच्चे
नहीं बनेंगे।
घर वालों से रूठ
भागने वाले बच्चे
नहीं बनेंगे।
चलती बस में जेब
काटने वाले बच्चे
नहीं बनेंगे।
अपनी किस्मत को
बिगड़ने वाले बच्चे
नहीं बनेंगे।
कठपुतली की तरह
नाचने वाले बच्चे
नहीं बनेंगे।
गलत बात को कभी
मानने वाले बच्चे
नहीं बनेंगे।