Last modified on 28 जून 2017, at 18:20

नहीं मिटा पाती / रंजना जायसवाल

स्त्री
रगड़-रगड़ कर
छुड़ा देती है
कपड़ों के जिद्दी दाग-धब्बे
गरम इस्तरी से मिटा देती है
सिलवटें उनकी
नहीं मिटा पाती
पुराने दाग-धब्बे
और सिलवटें
अपनी जिंदगी के।