Last modified on 9 जनवरी 2011, at 13:45

नहीं सुनता आदमी / केदारनाथ अग्रवाल

नहीं सुनता आदमी
दिन में आदमी की बातें
रात में सुनते हैं मुरदे
मुरदों की बातें।

रचनाकाल: ०७-११-१९६४