Last modified on 14 जून 2016, at 09:51

नहीं सूझती राह / बृजेश नीरज

रोशनी की तलाश में
बहुत दूर आ गए हम
नहीं मिली अँधेरों से निजात

वह छोर कहीं पीछे छूट गया
जहाँ उगता है सूरज
होती है सुबह

दुनिया के अन्धेरे कोने के
बियाबान में
धरती, आकाश, पेड़-पौधे, सबका
सिर्फ एक रंग-काला

घुप्प अन्धकार में होता है
दिशा-भ्रम
स्याह कोने में गुम हो गई
रोशनी की ओर जाने वाली राह