Last modified on 16 फ़रवरी 2017, at 16:32

नाटक कैसे-कैसे / प्रकाश मनु

उसने उस पर तीर चलाया,
बोले-है चुनाव का खेल!
दुश्मन को भी गले लगाया,
बोले-है चुनाव का खेल!
भाषण देकर मंच कँपाया,
बोले-है चुनाव का खेल!
लगा शेर बब्बर है आया,
बोले-है चुनाव का खेल!
बीत जाएँगे ये दिन भी तब,
हो जाएँगे पहले जैसे,
पर क्या भूलेंगे हम नाटक
करते ये कैसे-कैसे?