Last modified on 23 अगस्त 2013, at 18:20

नानी का चश्मा / फ़रीद खान

आसमान में टिम टिमाती नानी हँसती होंगी हमारे बचपने पर।

हाँ!!!

नानी का चश्मा मुझे किसी दूरबीन की तरह ही अजूबा लगता था।
मैं अक्सर उससे पढ़ने की कोशिश करता।
पर उसे लगाते ही आँखें चौंधिया जाती थीं।

शब्द चढ़ आते थे और आँखों की कोर से फिसल जाते थे।
तस्वीरें बोलती नहीं, दहाड़ती थीं।
आँखों पर जोर पड़ता था,
और मैं जल्दी से उतार कर रख देता।

आज मुझे समझ में आता है कि हमारा आकर्षण असल में चश्मा नहीं था।
उनके उस रूप में था, जो चश्मा लगाने के बाद बदल जाता था।
चश्मा लगा कर, नानी अपना शरीर छोड़ कर
किसी लंबी यात्रा पर निकल गईं दिखती थीं।
यही था हमारा वास्तविक आकर्षण।

अपने ममेरे भाई के साथ उन दिनों
चश्मे का रहस्य पता करने में जुटा था।
मेरा भाई कहता था कि इसमें कहानियाँ दीखती हैं।
इसीलिए तो दादी घंटों चश्मा लगाए रखती हैं।
अखबार और किताब तो बहाना है।

चश्मा छूने और देखने के हमारे उतावलेपन से उनका ध्यान भंग होता,
और वे चश्मे के भीतर से ही हमें देखतीं बाघ की तरह। धीर गंभीर और गहरी।
क्या वे हमें बाघ का बच्चा समझती थीं?

एक बार टूट गया उनका चश्मा और हमने दौड़ कर उसका शीशा उठा लिया।
यह सोच कर कि शायद हमें दिख जाए कोई कहानी बाहर आते हुए।

मैं ही गया था चश्मा बनवाने।
मैंने चश्मे वाले से पूछा
कि नानी के चश्मे से हमें क्यों नहीं दिखता कुछ भी साफ साफ।
चश्मे वाले ने कहा,
'हर किसी का अपना चश्मा होता है।
उसकी अपनी आँख के हिसाब से।
नानी की एक उम्र है, इसीलिए इतना मोटा चश्मा लगाती हैं।
तुम अभी बच्चे हो तुम्हारा चश्मा इतना मोटा नहीं होगा।'

हम दोनों भाई सोचते थे कि कब वह दिन आएगा,
जब हम भी लगाएँगे एक मोटा सा चश्मा।

अब, इस उम्र में, नानी के देहावसान के बाद,
उस चश्मे में दिखते हैं नाना,
सज्जाद जहीर, फिराक गोरखपुरी, मजाज।
गोर्की, तोलस्तोय, राहुल सांकृत्यायन।
आजादी की लड़ाई, मजदूर यूनियन, इमर्जेंसी का दमन, रोटी का संघर्ष।
फौज का उतरना।
रात भर शहीदों के फातिहे पढ़ना।
कमरे तक घुस आए कोहरे में भी खाँस खाँस कर रास्ता बनाता एक बुद्ध।
अपने शावकों के साथ दूर क्षितिज को देखती एक बाघन अशोक राजपथ पर।
और कितने तूफान!!!
कितने तूफान जिन्हें रोक रखा था नानी ने हम तक पहुँचने से।