Last modified on 29 अगस्त 2014, at 23:42

नाम का विराम / महेश उपाध्याय

दिन के इतवार में
कई-कई बार
अपने से जूझते हुए
पूछा है अपना ही नाम

बेनक़ाब घड़ियों के
आस-पास बैठकर
बूँद-बूँद पी डाला
तीस बरस का ज़हर

फिर भी हैं पाँव बेलगाम
अपने से जूझते हुए

प्रश्नों के घेरों को
तोड़ा है टूटकर
फिर भी कुछ प्रश्न
रह गए दूर-दूर पर

पाया है नाम का विराम
अपने से जूझते हुए ।