Last modified on 31 मार्च 2017, at 14:26

नारी (२) / आभा पूर्वे

नारी
समेटे रहती हो
कितने ही दर्द को
सुलगती
पिघलती
रहती हो
फिर भी रहती
कितनी सर्द हो।