Last modified on 4 मई 2019, at 13:31

नारी / कविता कानन / रंजना वर्मा

नारी का भाग्य
केवल जलना
झुलसना
आग की लपटों में
कभी दहेज की आग
कभी
मानसिक उत्पीड़न की
तो कभी
शारीरिक अत्याचारों की
कितने प्रतिबंध
कितनी रोक टोक
चिपटी हुई
सामाजिक मान्यताएँ
प्रताड़नाओं की जोंक
तीन शब्द
तलाक तलाक तलाक
और समाप्त रिश्ता
जीवन भर का ।
दहेज कम मिला
मार दिया ।
मन को न भायी
जला दिया ।
यही है उपलब्धि
सम्पूर्ण समर्पण की
सेवा सत्कार की ।
कब मुक्त होगा
नारी का तन मन ?
कब टूटेंगी
यह वर्जनाओं की
श्रृंखला ?
आखिर कब ?