Last modified on 16 दिसम्बर 2020, at 20:04

नियति / ज्योति रीता

हालात के आगे
ना तुम मजबूर थे
ना मैं
ये फ़ैसला नियति ने ही
तय कर रखा था
ना तुम कुछ कर पाये
ना मैं
बस इस फैसले में हाँ-में-हाँ मिलाकर
सहमती जताते रहें,
जानते हुवे
कुछ तो ग़लत है
फिर भी
ना तुम रोक पाये
ना मैं
कुछ फैसले
ऊपर से ही तय होते हैं शायद!