Last modified on 24 मार्च 2012, at 13:01

नियति / मदन गोपाल लढ़ा


दर्द रची रेत
चारों तरफ पसरी है
तपती
आग उगलती
नहीं दिखता दूर तक
कहीं कोई खेजड़ा
जिसकी छाँव तले
बैठकर सुस्ता लूँ
कुछ पल।

गरम लू की साँय-साँय
डरावनी लगती है
उजाड़ मरूस्थल के
सूनेपन में
ढूँढूं भी तो कहाँ-
खुशी का शीतल जल।

प्यास है चिरंतन
मैं मृग
और भागना है
जीवन भर।