Last modified on 5 सितम्बर 2019, at 17:28

निरामय / जय गोस्वामी / रामशंकर द्विवेदी

कुटिल भ्रूक्षेप
कितने कुटिल भ्रूक्षेप !

कितना विशृँखल मन
मेरे भीतर से निकलकर
धरती पर पड़ा हुआ है

कितने सन्देह,
कितने अनादर
कितने दावे —

बैठी हो तुम मेरी आँखों के सामने,
सिर्फ़ बैठने मात्र से ही
किस तरह से सारे घावों को
तुमने नीरोग कर दिया है,

मैं यही सोच रहा हूँ ।

मूल बाँगला भाषा से अनुवाद : रामशंकर द्विवेदी