Last modified on 30 जून 2024, at 13:20

निर्वाक / अनुराधा महापात्र / उत्पल बैनर्जी

धूसर चिता अहा ! अर्जुन वृक्ष की टहनी पर
सजाकर रखी गई है
दिगन्त के पार

लहू के झरने की सूखी पीठ पर
रखा हुआ है पहाड़
मृत्यु के बाद अहा !
मुझे तुम्हारे मातृत्व की गन्ध महसूस होती है !

ख़ून से लथपथ जीभ से
भला कौन प्यार करना चाहता है ?
अकरुण गीतों के आघात से उतर आता है
प्रेमहीन अन्धकार ।

उस जुन्हाई और अन्धकार की लहरों को
समुद्र की खाई में पछींटता
अर्जुन का पेड़ क्यों धो आता है
अधजली चिता ?

धूसर पक्षी ने अहा !
तीरबिद्ध दृश्य के अन्त में
जिन धारदार आँखों से जितना खोजा था
उसे मैंने उखाड़ लिया है !

तुम अक्षरों के बाद आते हो
नंगे पैर
मुझे ठीक-ठीक नहीं पता कि
मिटते जाते दिगन्त के पार
तुम्हीं मेरे हो ।



मूल बँगला से अनुवाद : उत्पल बैनर्जी