Last modified on 1 नवम्बर 2009, at 09:37

निर्विवेक / सियाराम शरण गुप्त

संतुष्ट आक पर नित्य रहो सहर्ष,
हे ग्रीष्म, संतत करो उसका प्रकर्ष।
है कौन हेतु, पर हो कर जो कराल,
हो नष्ट भ्रष्ट करते तुम थे तमाल