उनकी जेब में है दुनिया
हम दुनिया में हैं,
उनको है अधिकार, करे चाहे जो
हमपर लगी है पाबंदियाँ!
उनके ठेंगे पर है हर कायदा
हम घूम रहे लेकर कायदे की किताब!
उनके कदमों में है हर ऊँचाई
हमारी झुक गई है गर्दन!
उनको है फ़ख्र खुद पर
हमारे निशाने पर है अब उनका फ़ख्र!