Last modified on 8 जुलाई 2013, at 12:29

नींद बावरी / सुधेश

नींद बावरी क्यों आ जाती ।
जब आती सपने ले आती
जब जाती यादें रह जाती
दुनिया ने जो घाव दिये हैं
              कोमल हाथों से सहलाती ।
निदिया सपने दोनों संगी
जिन को नहीं समय की तंगी
विधवा जो भी हुई कामना
               सपने में वह रास रचाती ।
दिन में तो संग़़ाम छिड़ा है
कुछ बाहर कुछ मन में लड़ा है
नींद आवरण पीछे कोई
               भोली सी सूरत मुस्काती ।
जीवन में जो नहीं मिला है
सपने में बन फूल खिला है
नीली आँखों वाली लड़की
               रक्तिम गालों पर इतराती ।
                नींद बावरी क्यों आ जाती