Last modified on 16 अक्टूबर 2013, at 11:07

नीड़ / शशि सहगल

तुम्हारी भुजाओं में सिमट
पक्षी शावक-सी मैं
सिहर जाती हूँ
खुद को सुरक्षित पाती हूँ।