Last modified on 12 अगस्त 2014, at 12:33

नीलकण्ठ जीवन / रमेश रंजक

कन्धों पर एकान्त अनमना
फिर सूरज की तरह डूबना
तुमने मेरे भाग्य ! लिख दिया मैंने कुछ न कहा

ठुकरा दी सब ठकुरसुहाती
पीड़ा इस हद तक पहुँचा दी
अब, केवल सूखी साँसों के कुछ भी नहीं रहा

सिमट गई परिचित सीमाएँ
फैल गई काली रेखाएँ
मन का भारी मौन, चपल निर्झर की तरह बहा

दे कर सुख-सपनों को साँकल
अमृत-सा पी लिया हलाहल
मेरे नीलकण्ठ जीवन ने हर आघात सहा
                        मैंने कुछ न कहा