Last modified on 24 दिसम्बर 2011, at 18:11

नीले गगन के तले / साहिर लुधियानवी

हेऽऽऽऽऽऽऽ,
नीले गगन के तले, धरती का प्यार पले

ऐसे ही जग में, आती हैं सुबहें
ऐसे ही शाम ढले
हेऽऽऽऽऽऽऽ,
नीले गगन......

शबनम के मोती, फूलों पे बिखरे
दोनों की आस फले
हेऽऽऽऽऽऽऽ,
नीले गगन......

बलखाती बेलें, मस्ती में खेलें
पेड़ों से मिलके गले
हेऽऽऽऽऽऽऽ,
नीले गगन......

नदिया का पानी, दरिया से मिलके
सागर किस ओर चले
हेऽऽऽऽऽऽऽ,
नीले गगन......