Last modified on 29 सितम्बर 2010, at 14:32

नुक्‍ता / लीलाधर मंडलोई


मेरी भाषा में
नुक्‍ता नहीं

लिखता हूं जब
बार-बार आते हैं
नुक्‍ते वाले शब्‍द

मैं नहीं रहा उनकी सूची में
मैं हिन्‍दू नहीं हूं