Last modified on 5 अक्टूबर 2015, at 23:54

नुस्खः-ए-उल्फ़त मेरा / रसूल हम्ज़ातव

गर किसी तौर हर इक उल्फ़ते-जानां का ख़्याल
शे'र में ढल के सना-ए-रुख़े-जानाना बने
फिर तो यूँ हो कि मेरे शेरो-सुख़न का दफ़्तर
तूल में तूले-शबे-हिज़्र का अफ़साना बने
है बहुत तिशन: मगर नुसख:-ए-उल्फ़त मेरा
इस सबब से के: हर इक लमहः-ए-फ़ुर्सत मेस
दिल ये कहता है के: हो कुर्बते जानां में बसर