Last modified on 24 मार्च 2012, at 13:22

नूतन राग / मदन गोपाल लढ़ा


पोथी बाँचते
बच्चों का कलरव
बेसुरा नहीं होता
मैंने सुना है
लय है इसमें
ताल भी
बनती है संभावना
नूतन राग की।