Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 10:43

नैरंगे-मुकाफ़ात से ये जाना है / रमेश तन्हा

 
नैरंगे-मुकाफात से ये जाना है
खोना ही फ़क़ीरों के लिए पाना है
इस्बात का पहलू जो नफ़ी में है निहां
कब जानने वालों ने भी पहचाना है।