Last modified on 9 जनवरी 2011, at 17:38

न्याय की कुरसी / केदारनाथ अग्रवाल

न्याय की कुरसी में लगा है एक यंत्र
शताब्दियों पुराना
प्राचीन धातु का बना
सामायिक औचित्य से अजान
अतीतधर्मी
संज्ञान
जाँचता है वर्तमान।

रचनाकाल: १९-०६-१९७०