Last modified on 9 जनवरी 2011, at 23:10

न कुछ से कुछ / केदारनाथ अग्रवाल

न कुछ से
कुछ
जैसे मैं
जैसे तुम
फिर
कुछ से
न कुछ
न मैं
न तुम
फिर
कुछ-न-कुछ
जैसे सब कुछ :

फूल
पत्ती
पेड़
दुनिया
दरिया
देश
राई
रत्ती
चींटी
शेर
सूरज चाँद सितारे मेघ

रचनाकाल: १९-११-१९७२