Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:12

न कोई है / केदारनाथ अग्रवाल

न कोई है
न होने की संभावना है
इस अंधकार के पड़ाव में
अलाव के जगाए
जग रहा हूँ मैं

रचनाकाल: २५-१०-१९६५