Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:12

न जानने के पहले / केदारनाथ अग्रवाल

न जानने के पहले
जानता था
अँधेरा
जानने के बाद
नहीं जानता हूँ
न अँधेरा
न प्रकाश

रचनाकाल: १५-०१-१९६७