Last modified on 28 मई 2008, at 23:27

न जाने किस हाथ के लिए / हेमन्त शेष

न जाने किस हाथ के लिए अटका हूँ

हवा में अकेला

सम्बन्धों के तार पर सूखता हुआ

कपड़ा