Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:47

न मरे हैं हम / केदारनाथ अग्रवाल

न मरे हैं हम
न जिए
बूँद से
बूँद की
लड़ी बने
ओस के
ओस ही
रहे
जहाँ थे
आज भी वहीं हैं
मरे-मरे

रचनाकाल: ०४-०१-१९६८