Last modified on 22 जुलाई 2011, at 04:05

न यह संवाद जनकपुर जाये / गुलाब खंडेलवाल


न यह संवाद जनकपुर जाये
नाथ! मुझे सब वहाँ आपकी दासी ही बतलायें

क्या फिर दुगुनी व्यथा न होगी
यदि अभियुक्त बने अभियोगी
मैंने तो भोगी सो भोगी
                     आप न अश्रु बहायें

पूछेंगे जब वहाँ नारी नर
अग्नि परीक्षा भी देने पर
सीता क्यों दोषी तो उत्तर
                      क्या देंगे बतलायें

दो दिन भी न कटे हैं सुख से
कहे नहीं चाहे कुछ मुख से
माँ शैया पकड़ेगी दुःख से
                    पा ये नयी व्यथाएं

न यह संवाद जनकपुर जाये
नाथ! मुझे सब वहाँ आपकी दासी ही बतलायें