Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:07

न हट सका-दो / केदारनाथ अग्रवाल

न हट सका
हमारे बीच में खड़ा समय
कि हम मिल सकें
दिक् से बाहर
एक हो सकें
काल से दूर

रचनाकाल: १४-१०-१९६५