पंक और पंकज / आभा पूर्वे

पसरे हुए पंक पर
खिला हुआ कमल
कमल मेरे प्यार का
बहुत प्यारा है मुझे
पर इस कीचड़ से मोह कैसे तोड़ दूँ
जहाँ से दो-दो जोड़े चरण
एक बार आ मिले थे
पंक, तुम्हें मैं प्यार करती हूँ ।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.