Last modified on 17 अप्रैल 2018, at 12:31

पंखुरी / सुनीता जैन

वृन्त पर
अन्तिम विवर्ण पंखुरी ज्यों
हार रही काल से

डूबते, जल की सतह पे
छटपटाते
हाथ से

उस विदा-बेला विदारक
मन्त्र वे
स्वस्ति के!