Last modified on 11 नवम्बर 2009, at 00:29

पंजाब-2 / उदय प्रकाश

आओ,
इस देश के शान्त से लगते
और ख़बरों के बाहर पड़े किसी इलाके को
एक और पंजाब बनाएँ

और देखें
कि आख़िर कैसे बनाया जाता है पंजाब ।