सृष्टि में भरा समय
खाली है
और मैं
पकड़ नहीं पा रहा
उसकी नब्ज
नदी की नब्ज
धूप की नब्ज
घड़ी की नब्ज
साँस की नब्ज
रचनाकाल: २८-१२-१९६७
सृष्टि में भरा समय
खाली है
और मैं
पकड़ नहीं पा रहा
उसकी नब्ज
नदी की नब्ज
धूप की नब्ज
घड़ी की नब्ज
साँस की नब्ज
रचनाकाल: २८-१२-१९६७