Last modified on 16 सितम्बर 2008, at 15:09

पगडंडियां / शैलेय

भले ही

नहीं लांघ पाये हों वे

कोई पहाड़


मगर

ऊंचाइयों का इतिहास

जब भी लिखा जाएगा

शिखर पर लहराएंगी

हमेशा ही

पगडंडियां।