बच्चे के बस्ते पर किताबें हैं
और उसके खेल का तमंचा भी
बच्चा भीतर के क़िताबी भय को
तमंचे से उठाने के लिए
ऊपर देखाता है
पिता के सच को
माँ की आँखों में झूठ बना देखता है बच्चा
और क़िताबों में लौटने की कोशिश करता है
बच्चे का बच्चा मन
सोचता है
क़िताब और तमंचे के बीच का सच
यानी सच बोलना कितना ज़रूरी नहीं--
किस वक़्त ज़रूरी है
और किस वक़्त
पिता और माँ का सच एक होगा
सपने में क़िताबों से पहले
खेल का तमंचा होगा और
अनुभव का गीत