Last modified on 20 फ़रवरी 2009, at 00:42

पण्डोह / तुलसी रमण

विकास बुद्धि ने
         रोक दिया
छल-छलाती निरंतर बहती
नील श्वेत नदी का रास्ता

बीच में ही टोक दिया
जल का राग

पृथ्वी की धमनी में
जम गया रक्त का धक्का

पाशबुद्ध है
मुनि वशिष्ठ की विपाशा

क्रोध में काँप रही
'गहरी हरी झील
          (5 नवम्बर 1990 मण्डी से मनाली जाते हुए)