Last modified on 4 जुलाई 2016, at 08:39

पतझड़ के विरुद्ध / स्वरांगी साने

सुनो बड़ !

तुम्हें पूजती हैं औरतें इस मुल्क की
और तुम
पूरी करते हो
सबकी मनौतियाँ

इतना तो बताओ
तुमने कहाँ से माँगी मनौती
पतझड़ के विरुद्ध
हर बार हरे होने की।