Last modified on 23 जनवरी 2021, at 00:02

पत्ती / रुचि जैन 'शालू'

लम्बी है पत्ती
गोल है पत्ती
तिकोनी है पत्ती

कोमल है पत्ती
लचीली है पत्ती
कंटीली है पत्ती

उगती है पत्ती
झूमती है पत्ती
गिरती है पत्ती।