Last modified on 4 जून 2010, at 11:57

पत्थर का दिल / विष्णु नागर

कौन कहता है
पत्थर का दिल नहीं होता
होता है

हमने तो ऐसे-ऐसे पत्थर देखे हैं
जिनकी ओपन हार्ट सर्जरी तक हो चुकी है।