Last modified on 11 नवम्बर 2011, at 16:35

पत्थर सा तन / पद्मजा शर्मा


वह लड़की आती
फूलों को देखती
छूती सूंघती

मेरी ओर देखती हुई कहती
‘फूल-पत्थर में फर्क
कैसे कर सकता है कोई छूए बिना’

तब पत्थर-सा
हो जाता मेरा तन

पर खिल उठता था मन
फूल-सा।