Last modified on 12 जुलाई 2007, at 22:45

पत्नी के लिए-2 / भारत यायावर


कपड़े धोती

खाना बनाती

कमरों को चमकाती

बच्चों के पीछे पागल

तुम सिर्फ़ पत्नी नहीं हो

पूरा-का-पूरा घर हो

जहाँ मेरा अर्थ खुलता है

मेरा ठौर वहीं है

आगे-पीछे बहुत कुछ है

पर अनुराग से बँधा जीवन ही

थामता है

और दुनिया के बीच

मुझे धरता है


(रचनाकाल : 1990)