Last modified on 21 जून 2022, at 23:46

पथ मिले हजार / प्रेमलता त्रिपाठी

सच्ची लगन उदार मंत्र, पथ मिले हजार ।
पूजा फले सदैव सत्य, शुद्ध हो विचार ।

रिश्ते करें सवाल हंत, फासले तमाम,
मतभेद यों बढ़ा मिटा न, आपसी दरार ।

वंदनीय नित कर्म धर्म, देश ये महान,
देती सदा सनेह नित्य,भारती पुकार,

संभव तभी विकास साथ,एक हों अनेक।
दूर दर्शिता अभेद हों, सिद्धियाँ अपार ।

उत्सर्ग ये सदैव मातृ, भूमि को अशेष,
निस्वार्थ प्रेम स्रोत सार,हो न लेष खार ।