पानी में आग लगी
पनघट चुप खड़े रहे
बालू में गड़े रहे
लपटों में घूम-घूम
मछली के पाँव जले
झुलसी चट्टानों को
राख मिली नाव-तले
अँधियारी घाटी में
सीपी-दिन पड़े रहे
बालू में गड़े रहे
बगुलों की टोली ने
सारे जल नाप लिये
धुंध-घिरी लहरों को
पंखों से ढाँप लिये
मूँगे के टापू पर
लंगर बन अड़े रहे
बालू में गड़े रहे